सोशल मीडिया पर अचानक जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। मामला उनके कंसर्ट को लेकर है। लोग कह रहे हैं कि इस कंसर्ट को लेकर जुबिन का दिल गलती कर बैठा है या दिमाग?
जुबिन नौटियाल का एक लाइव शो 23 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन में होना है, जिसको लेकर विवाद उठा है। जानकारी के मुताबिक इस इस कंसर्ट का आयोजक जय सिंह नाम का एक शख्स है। उसके खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में तीस साल से मामला दर्ज है और ये फरार घोषित है।
पुलिस ने इस पर इनाम भी घोषित किया हुआ है। चंडीगढ़ पुलिस ने जय सिंह के खिलाफ वीडियो पायरेसी, ड्रग तस्करी जैसे गंभीर मामले दर्ज किए हुए हैं और इसका कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़ा हुआ बताया है।
इस खबर के सोशल मीडिया में फैलते ही जुबिन नौटियाल के खिलाफ ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में आवाजे उठने लगी और उनकी गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी है। हालांकि उनके प्रशंसक भी इन आरोपों का जवाब दे रहे हैं। जुबिन नौटियाल ने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाए हैं…. उनकी सुरीली आवाज की वजह से उनके करोड़ों फैंस हैं।
उन्ही का एक गीत है “दिल गलती कर बैठा है” जिसपर सोशल मीडिया में लोग जिसपर सोशल मीडिया में लोग उनसे पूछ रहे हैं कि ” दिल गलती कर बैठा है या दिमाग?”……
उधर, जुबिन नौटियाल के देहरादून में परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यदि कुछ ऐसे मामले हैं तो वह इसके कानूनी पहलुओं का अध्ययन करके ही कंसर्ट में हिस्सा लेने पर विचार करेंगे क्योंकि जुबिन के लिए देश हमेशा पहले रहा है।