ऋषिकेश : अलग अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र और महिला डॉक्टर की मौत

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर और चंबा के बीच आमसेरा के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा से ऋषिकेश जाते समय एक चलती स्कूटी अचानक फिसल गई। इस दौरान हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने आठ बजे की है। स्कूटी संख्या- Uk17 H 5663 चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। इस दौरान आमसेरा के पास पहुंचते ही स्कूटी सड़क पर फिसलकर पलट गई। हादसे में रमेश दत्त कोठारी(55 वर्ष) निवासी ग्राम हाड़म, थाना चंबा व विकाश कोठारी (35 वर्ष) पुत्र रमेश दत्त कोठारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सड़क दुर्घटना में महिला डॉक्टर की मौत

ऋषिकेष-बदरीनाथ हाईवे पर नीर गड्डू के पास एक ट्रक ने ऋषिकेश की ओर आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में तैनात बाइक सवार एक महिला डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया, जहां महिला डॉक्टर की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि एम्स में उपचार के दौरान देहरादून जिले के अजबपुर खुर्द के एचएनबी कॉलोनी के लेन नंबर 55 के मकान नंबर – 1 निवासी डॉ. आरती की मौत हो गई। बाइक चालक राकेश का एम्स में उपचार चल रहा है।

दोनों अस्पताल से छुट्टी के बाद वापस देहरादून लौट रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here