दुर्घटना : यूपी रोडवज बस की चपेट में आने से कांग्रेस IT सेल के प्रदेश सचिव अनिल की मौत

राजधानी देहरादून में बुधवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। उत्तरप्रदेश रोडवेज की बस ने हरिद्वार बाईपास में एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की पहचान चमोली जनपद निवासी और कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव अनिल चमोली के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों और लोगों ने हंगामा कर आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनिल चमोली जिले से किसी काम से देहरादून आए थे। वे रिस्पना पुल से बदरी-केदार मंदिर समिति की कारगी चौक स्थित धर्मशाला लौटे रहे थे। बाईपास में महेंद्रा शो रूम और डिकैथलोन के पास आईएसबीटी से तेज रफ्तार से आ रही बस ने अनिल की बाइक को टक्कर मार दी।

इससे बाइक समेत अनिल बस के साथ घसीटता चला गया। आस पास के लोगों ने लहूलुहान हाल में अनिल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद परिजनों ने नेहरू कॉलोनी थाने पहुंच कर हंगामा कर ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here