ITBP ने मनाया अपना 44वां स्थापना दिवस

आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी अपना 44वां स्थापना दिवस मना रहा है. 44वें स्थापना दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस मौके पर मुख्य अतिथि पीएस डंगवाल महानिरीक्षक, निदेशक अकादमी ने शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि को परेड कमांडर संतोष कुमार, सहायक सेनानी/जीडी की कमान में भव्य परेड द्वारा सलामी दी गई.

मुख्य अतिथि आईजी पीएस डंगवाल ने अकादमी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों तथा उनके परिवारों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के गौरवशाली इतिहास को स्मरण कराते हुए इस संस्थान को और उन्नत व प्रतिष्ठित बनाने के लिए सभी प्रशिक्षकों व प्रशासनिक ड्यूटी में नियुक्त पदाधिकारियों की पीएस डंगवाल ने सराहना की.

उनके द्वारा देश के बदलते सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों तथा जवानों को नई जिम्मेदारियों को संभालने के लिए हमेशा सजग तत्पर रहने की हिदायत दी गई. इस अवसर पर अजय पाल सिंह, उपमहानिरीक्षक, उपनिदेशक अकादमी शोभन सिंह राणा, सेनानी (प्रशासन विंग) सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here