टिहरी: खाई में गिरी बाइक, युवक की मौके पर मौत

घनसाली विधानसभा क्षेत्र में बाइक सवार युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई. युवक बाइक से गदेरे से पानी लेने के लिए गया था और लौटते समय ये हादसा हो गया. मृतक का नाम धनवीर पुत्र स्वर्गीय सूरत सिंह है.

जानकारी के मुताबिक बनगांव का रहने वाले धनवीर बाइक पर शुक्रवार दोपहर को श्रीकोट गदेरे से पानी लेने के लिए गया था. बताया जा रहा है कि पानी लेकर आते समय गदेरे की पगडंडी से बाइक फिसलकर सीधे खाई में जा गिरी.

आसपास के लोगों ने तत्काल खाई में उतरकर धनवीर का रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक धनवीर की मौत हो चुकी थी. धनवीर का शव बेलेश्वर हॉस्पिटल में रखा गया है. पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *