थाईलैंड के पटाया में खेली जा रही एशियन यूथ पैसिफिक डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-21 वर्ग में भारत ने तीन गोल्ड समेत कुल 11 मेडल जीते हैं.
इसमें उत्तराखंड के देहरादून निवासी प्रखर चमोली ने मिक्स डबल और पुरुष डबल वर्ग में दो रजत पदक अपने नाम किए हैं. टीम के कोच सुधीर शर्मा ने कहा प्रखर ने मिक्स मुकाबले में आदित्य के साथ मिलकर और डबल मुकाबले में ऋतिक के साथ मिलकर रजत पदक प्राप्त किए हैं.
थाईलैंड के पटाया में एशियन यूथ पैसिफिक डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें अंडर 21 वर्ग में भारत ने तीन गोल्ड समेत कुल 11 मेडल जीते हैं. इसमें देहरादून के रहने वाले प्रखर चमोली ने मिक्स डबल एवं पुरुष डबल वर्ग में दो रजत पदक जीते हैं.
टीम के कोच सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रखर चमोली ने मिक्स मुकाबले में आदित्य के साथ मिलकर और डबल मुकाबले में ऋतिक के साथ मिलकर रजत पदक जीते हैं. प्रखर की यह सफलता पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है. उनके परिवार के लोग भी इस उपलब्धि से खासे उत्साहित हैं.