PM मोदी जन्मदिन : सीएम धामी ने शहीदों के घर से की ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम की शुभारंभ

पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मना रही है. जिसकी शुरूआत पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर यानि आज से हो गई है और समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को होगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के आवास से ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम की शुरूआत की.

इस दौरान सीएम धामी ने शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के परिजनों से मुलाकात की. सीएम धामी ने उत्तराखंड के लाल शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के नेहरू कॉलोनी एवं शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के नेशविला रोड स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान सीएम धामी ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनके घर के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया.

2019 पुलवामा में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल अपने जन्मदिन के दिन ही शहीद हो गए थे. जिस दिन विभूति शहीद हुए उस दिन उनका 35वां जन्मदिन था. शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल का जन्म 18 फरवरी 1985 को हुआ था. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.

शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ने अपने पति की शहादत के कुछ दिन बाद ही सेना में शामिल होने का मन बना लिया था. वही अब नितिका आधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहन, बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल हो गईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here