नहीं रहे ‘गजोधर भैया’, 58 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

आज मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। वह 58 साल के थे। हार्ट अटैक के बाद उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। पिछले 41 दिनों से डॉक्टर उन्हेंं बचाने की कोशिश कर रहे थे। उनके निधन की खबर आते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। कई हस्तियों ने ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करी है…

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे और कॉमेडियन को पिछले 41 दिन से होश नहीं आया। उनकी हालत देख जहां फैंस और परिवारजन चिंता में थे, तो वहीं डॉक्टर्स के लिए भी यह परेशानी का विषय बना हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा है। कहा जा रहा है कि जब तक राजू के ब्रेन के अपरहेड तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचने से उन्हें होश नहीं आ रहा था।

राजू ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले एक मजेदार वीडियो फैंस के लिए छोड़ा था. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजू ने यह वीडियो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले शेयर किया था. बता दें, राजू को 10 अगस्त को जिम में दिल का दौरा पड़ा था और 9 अगस्त को उन्होंने यह फनी वीडियो शेयर किया था.बता दें, इस वीडियो में राजू ने लोगों को मस्ती-मस्ती में कोरोना कॉलर ट्यून की याद दिलाई थी. राजू हंसते-मुस्कुराते लोगों से कहा था कि कोरोना अब तक गया नहीं है. इसलिये अभी संभल कर रहने की जरुरत है. राजू श्रीवास्तव ने अलग-अलग एक्टर की आवाज में कॉलर ट्यून सुनाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here