चेतावनी : हफ्ते भर तक रहेगा बारिश का सिलसिला, मॉनसून की विदाई में समय

उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले हफ्ते तक बारिश का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेगा.

खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र में तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. इसमें चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में तेज बारिश हो सकती है.

प्रदेश में आज भी देहरादून समेत तमाम क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. देहरादून जिले में भी कई क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिली. इसी तरह आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहा.

फिलहाल गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की आशंका नहीं व्यक्त की गई है. हालांकि, गढ़वाल में बारिश जारी रहेगी. जहां तक देहरादून का सवाल है तो सुबह और शाम के वक्त बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 25 सितंबर के बाद बारिश का असर कम हो जाएगा और 30 सितंबर से मानसून की वापसी दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि कल से राजस्थान से मानसून की वापसी की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन उत्तराखंड में मानसून की विदाई में अभी और समय लगेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here