Road Safety World Series : क्रिकेट प्रेमियों से भरा पूरा स्टेडियम, सचिन, युवी के लगे नारे

बृहस्पतिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दून में दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ी आमने-सामने थे। मैच शुरू होने से पहले सचिन की झलक देखते ही क्रिकेट प्रेमी सचिन… सचिन… के नारे लगाने लगे। साथ ही हर चौके-छक्के पर स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों ने इंडिया के नारे लगाए।

अंतरराष्ट्रीय मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। जहां एक ओर स्टेडियम के हर कोने में तिरंगा लहराता दिखा। वहीं, कई दर्शक इंडियन लीजेंड्स की जर्सी में नजर आए, जबकि बच्चों, महिलाओं और युवाओं ने चेहरे और हाथ पर तिरंगा बनाया।

मैच खत्म होने के लिए दो बॉल रहने से पहले दो दर्शक मैदान में आकर सचिन के पैरों पर गिर गए। हालांकि, आनन-फानन में आए बाउंसर ने दोनों को मैदान से बाहर कर दिया, जबकि सचिन को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि कोई दर्शक उनकी ओर आ रहा है।

25 हजार क्षमता वाला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों से भरा-भरा नजर आया। स्टेडियम में कोई सचिन की तस्वीर लेकर पहुंचा तो कुछ लोगों ने सचिन के नाम के अक्षर दिखा भारतीय टीम का उत्साहवर्धन किया।

वही, सिक्सर किंग व भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मैदान में आते ही हाथ हिलाकर क्रिकेट प्रेमियों का अभिनंदन स्वीकार किया। युवराज समेत दशकों तक मैदान में अपने बल्ले और गेंद से जलवा दिखाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को देख दर्शकों के चेहरे पर चमक देखते ही बनती थी।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सिक्का उछालकर टॉस किया। टॉस के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here