UKSSSC पेपर लीक मामला: जब्त होंगी हाकम सिंह की सभी संपत्तिया

उत्तराखंड एसटीएफ यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्फ्तार मुख्य आरोपी में से एक हाकम सिंह संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई में लगी हुई है. हाकम सिंह ने जो भी संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है, उसका उत्तराखंड एसटीएफ ने प्रशासन और राजस्व की टीम के साथ मिलकर आकलन किया है, जिसे अब जब्त किया जाएगा।

दरअसल, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिया था कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाए और 14 (1) के तहत आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जाए.

उसी के तहत DGP अशोक कुमार के आदेश पर STF टीम ने सबसे पहले हाकम सिंह की सेब के बागान, आलीशान रिसॉर्ट, बेशकीमती भवन, 7 बैंक खाते समेत करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी की जांच की है. उत्तराखंड एसटीएफ अब इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है.

उत्तराखंड एसटीएफ के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के सिदरी गांव में हाकम सिंह का रिसॉर्ट और भवन है. उत्तराखंड एसटीएफ और राजस्व पुलिस की जांच में यह रिसॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर साथ ही गोविंद वन्यजीव विहार पुरोला की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाया गया है.

इसके अलावा मोरी तहसील क्षेत्र में हाकम सिंह के दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि पर ही मिले हैं. वहीं हाकम के रिजॉर्ट का रजिस्ट्रेशन होम स्टे के लिए अप्लाई करने के उपरांत सही कागजात न होने की पुष्टि है. ऐसे में अभियुक्त द्वारा इस रिसॉर्ट का संचालन अवैध रूप किया जा रहा था. साथ ही कई और भी सम्पतिया हाकम सिंह के नाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here