उत्तराखंड की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है यही वजह है की हर साल बड़ी संख्या में पर्यटन यहाँ की वादियों का दीदार करने पहुंचते है और कोरोना के बाद तो पर्यटन का आंकड़ा आसमान छू रहा है… पहाड़ो की गोद में बसा यह उत्तराखंड पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखता है… इसी कारण उत्तराखंड की झोली में कई बार बेस्ट टूरिस्म का आवर्ड आ चूका है..
जहा एक बार फिर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन और पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है. राज्य के पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से यह पुरस्कार प्राप्त किया. इस अवसर पर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे भी मौजूद थे.
उत्तराखंड को ये पुरस्कार मिलने पर पर्यटन मंत्री महाराज ने समस्त प्रदेशवासियों और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को बधाई दी. महाराज ने कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है. उत्तराखंड राज्य देश-विदेश के सैलानियों को प्रदेश में आने का निमंत्रण देता है जहां पर्यटन की सभी श्रेणियों में हर प्रकार की सुविधाएं और अवसर उपलब्ध हैं.
जहा उन्होंने बताया कि मसूरी में हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय दर्शन की सेवा का भी शुभारंभ किया गया है. जिसका लुफ्त पर्यटक ले सकते है।
साथ ही पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग उत्तराखंड में पर्यटकों को आकर्षित करने वाली कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है. उत्तराखंड को मिले दोनों पुरस्कार यह सिद्ध करते हैं कि प्रदेश को लेकर पर्यटकों के बीच लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है.