उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग लगातार पहाड़ी व मैदानी इलाको में तेज़ बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है ऐसे में लोगो से अपील भी की जा रही की इन दिनों ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरते। बरसात में नदी-नालों से दूर रहें, नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें, बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
बात करे उत्तराखंड राज्य की तो प्रदेश में मॉनसून की बौछार जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि, आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं, 30 सितंबर से बारिश का दौर थम सकता है.
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मैदानी इलाकों में आज मौसम शुष्क रहेगा.
देहरादून में आज आसमान साफ रहने से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा. बीती रोज ज्योलीकोट में 20.5 (mm) बारिश दर्ज की गई.