अंकिता भंडारी और अल्मोड़ा के दलित जगदीश चंद्र की हत्या पर 2 अक्टूबर को बंद का एलान

अंकिता भंडारी हत्याकांड और अल्मोड़ा के दलित जगदीश चंद्र की हत्या को लेकर राज्यभर तमाम जन संगठनों, व्यापार संघों और कई विपक्षी दलों ने 2 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का ऐलान किया है।

राज्य के तमाम मुद्दों को लेकर महिलाओं की अगुवाई में और युवाओं को मुख्य रूप से शामिल कर इस आंदोलन को आगे बढ़ाया जायगा जिसमे अन्य लोगो से भी आंदोलन में सहयोग की अपील की गयी है।

देहरादून शहीद स्मारक में बैठक में तय किया गया कि पहली अक्टूबर की शाम 7 बजे हर घर में दीया जलाकर अंकिता और जगदीश चंद्र को श्रद्धांजलि देंगे। जहां संभव हो वहां लोग सामूहिक रूप से दीये जलाएंगे। इससे पहले शाम 6 बजे देहरादून में गांधी पार्क से मशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह मशाल जुलूस पलटन बाजार सहित सभी प्रमुख बाजारों में व्यापारियों और आम लोगों से बंद में शामिल होने का अनुरोध करेगा। राज्य भर के अन्य शहरों में भी जन संगठनों से दीया जलाने और मशाल जुलूस निकालने का अनुरोध किया गया है

बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार एवं लुशुन टोडरिया ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में लगातार लीपापोती करने का प्रयास कर रहे हैं । गढ़वाल सभा के कैलाश तिवारी ने कहा कि राज्य भर में इस बंद को सफल बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । यूकेडी के मोहित डिमरी ने जनता से आह्वान किया है कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए घरों से बाहर निकले ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here