उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटालों पर जब से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कठोर कार्रवाई करते हुए 228 लोगों को नौकरियों से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया था। जहा एक तरफ उनकी फ़ैसले की तारीफ हो रही है वही दूसरी ओर उनके स्टाफ की नियुक्तों को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे है… जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी उथल पुथल मची हुई है…
इस फैसले के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के करीबी लगातार ऋतु खंडूड़ी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के करीबी सुमित सेठी ने सोशल मीडिया पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की ओर से की गई नियुक्तियों के संबंध में पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने ऋतु खंडूड़ी के इस फैसले की आलोचना की है.
उन्होंने लिखा है कि जहां एक तरफ स्पीकर ऋतु खंडूड़ी उत्तराखंड के 228 तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के बाहर के लोगों को अपने स्टाफ में नियुक्त कर रही हैं. जो उत्तराखंड के लोगों के विरोध में लिया गया निर्णय है. सुमित सेठी खुद को प्रेमचंद अग्रवाल का सोशल मीडिया प्रभारी बता रहे हैं