प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं का किया उद्धघाटन

भारत हर दिन एक कदम एक नयी ऊचाइयों को छूने का साहस रखता है.. आज भारत हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है… और इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5G सर्विसेस लॉन्च किया. पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में हो रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस का रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे… राज्यों में इन सेवाओं को रोलआउट करने के लिए दूरसंचार ऑपरेटर काफी समय से तैयारी कर रहे थे, जो की अब तैयार हुआ है..

बता दें की 5G सेवाओं की सर्विस लेने के लिए आपके पास 5G फ़ोन जरूरी है… कहीं न कहीं देश में 5G सेवाएं शुरू होने से देश तकनीकी रूप से आगे बढ़ेगा, देश की स्थिति को और मजबूती मिलेगी। सभी राज्यों के लिए एक साझा पोर्टल बनाया गया है, जिसमें बुनियादी ढांचे के एप्लिकेशन के प्रवेश के लिए एक केंद्रीय स्टॉप-शॉप है.. पहले चरण में देश के सभी महानगरों समेत 13 शहरों में लोग इस सेवा का आनंद ले पाएंगे. इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here