दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दूसरे दिन के दौरे पर सेना के जवानो के साथ दशहरा मनाने औली पहुंच गए है.. आज विजयदशमी पर्व के मौके पर राजनाथ सिंह चमोली जिले के औली स्थित सेना के कैंप पहुंचे. जहा उन्होंने शस्त्रों की पूजा की और जवानों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह औली पहुंचे. औली पहुंचने पर उन्होंने सेना के जवानों के साथ मुलाकात की और विजयदशमी पर्व की बधाई दी. इस दौरान उनके साथ देश के थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे भी मौजूद रहे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जवानो से बातचीत करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों के हाथों में सुरक्षित है. हमारे सशस्त्र बल और अर्धसैनिक बलों के जवान हमारे देश के गौरव हैं. भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां हथियारों की पूजा की जाती है.
वहीं, सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाते हुए औली मिलिट्री स्टेशन देशभक्ति गीत ‘ऐ वतन तेरे लिए’ की आवाज से गूंज उठा.
वही औली के बाद रक्षा मंत्री ने बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना की वही दशहरे के मौके पर उन्होंने देश की सुख समृद्धि और सफलता की कामना की.