उत्तराखंड में कुछ दिनों की रहत के बाद एक बार फिर बदरा तेज़ी से बरस सकती है… मौसम विभाग ने एक बार प्रदेश में भरी बारिश की चेतवानी दी है… मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है…
मौसम केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही बारिश की बौछारें पड़ने का अंदेशा जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो और रेड अलर्ट जारी किया है.
फिलहाल राज्य में बारिश से कोई राहत नहीं है. पर्वतीय जिलों में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो और रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं के कुछ जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार की संभावना है.
साथ ही प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.