गढ़वाल केंद्रीय विवि के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है…स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा एक शोध में विश्व के टाप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में HNBGU के तीन प्रोफेसर आरके मैखुरी, डॉक्टर अजय सेमल्टी और प्रोफेसर रमोला इस सूची में पुनः स्थान बनाने में कामयाब रहे.
विवि के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरके मैखुरी, फार्मेसी विभाग के डॉक्टर अजय सेमल्टी एवं भौतिक विभाग के सीनियर प्रोफेसर आरसी रमोला ने अपना स्थान बनाया है…
प्रोफेसर आरके मैखुरी और प्रोफेसर आरसी रमोला ने इस सूची में दूसरी बार स्थान बनाया है. डॉक्टर अजय सेमल्टी ने इस सूची में तीसरी बार अपना स्थान बनाया है.
तीनों प्रोफ़ेसर अपने क्षेत्र के काफी माहिर माने जाते रहे हैं. तीनों के टॉप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होने पर विवि के शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया है.