12-13 नवंबर को वैली ऑफ वर्ड्स का छठा संस्करण, सूचना एवं संस्कृति विभाग भी होंगे सहयोगी

पिछले 5 वर्षों से देहरादून में आयोजित हो रहे वैली ऑफ वर्ड्स में पहली बार उत्तराखंड सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग के सहयोग के साथ देहरादून में 12-13 नवंबर को वैली ऑफ वर्ड्स का छठा संस्करण आयोजित किया जाएगा।

वैली ऑफ वर्ड्स में इस बार 100 लेखक, 40 सेशन और 10 किताबों का विमोचन बेहद ही आकर्षण का विषय रहेगा।

विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार एवं सेवानिवृत्त आईएएस संजीव चोपड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वैली ऑफ वर्ड्स का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।

13 नवंबर को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

वैली ऑफ वर्ड्स के दौरान उत्तराखंड की फिल्म नीति को लेकर भी चर्चा होगी। वर्तमान में इस नीति को लेकर सुझाव आमंत्रित किये गए हैं। विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा कि एक दो माह के अंदर फिल्म नीति को फाइनल कर लिया जाएगा। अभी तक आउटडोर शूटिंग पर ही फोकस होता था लेकिन अब प्रयास है कि फिल्म से जुड़ा हर पहलू मसलन लेखन, फोटोग्राफी, सिनेमेटोग्राफी इत्यादि यहीं पर हो।

आयोजन का मकसद है की देहरादून के वैली ऑफ वर्ड्स को जल्द से जल्द देश के सर्वश्रेष्ठ लिटरेचर फेस्टिवल के तौर पर पहचान मिले। इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान रूसी एवं इसरायली किताबों पर भी चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *