मसूरी में जाम से जल्द मिलेगा निजात ,मैसानिक लॉज बस अड्डे का होगा विस्तारीकरण

नए साल के जश्न में ट्रैफिक से रंग फीका न पड़े जिसके लिए मसूरी नगरपालिका ने तैयारी कर रहे है…नगरपालिका के अनुसार मैसानिक लॉज बस अड्डे के विस्तारीकरण और यहां सड़क चौड़ीकरण के कार्य को 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। मैसानिक लॉज बस अड्डा मसूरी का सबसे बड़ा बॉटल नेक है।

मसूरी में लोग हमेशा जाम को लेकर परेशान होते है.. आए दिन मसूरी की सड़को पर जाम के बिना कोई दिन नहीं गुजरता, पुलिस भी दिन रात जाम को कम करने की मसषक्त में लगी रहती है लेकिन रोजाना और ख़ासकर त्योहारी सीजन में यह समस्या एक चुनौती के रूप में खड़ी हो जाती है…

वही अब मैसानिक लॉज बस अड्डे का विस्तारीकरण किया जा रहा है, जिससे उम्मीद जगी है कि जल्द मसूरी में काफी हद तक जाम से निजात मिल जाएगी।

पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत सड़क किनारे खड़ी होने वाली टैक्सियों को पीछे किया जाएगा। सड़क के नीचे मौजूद सभी दुकानों और रोडवेज कार्यालय को पीछे शिफ्ट किया जा रहा है। टैक्सी स्टैंड का भी विस्तारीकरण किया जाएगा।

आधुनिक बस अड्डे के साथ ही पर्यटकों के लिए प्रतीक्षालय और हाईटेक शौचालय बनाया जा रहा है। बस अड्डे के आसपास सीसीटीवी और लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोग प्रभावित हो गए थे।

इनके लिए बस अड्डे के पास दुकानें आवंटित की जा रही हैं। अधिवक्ताओं के लिए चैंबर बनाए गए हैं। 14 वेंडरों को दुकानेें आवंटित की जा रही हैं।

पार्किंग के नीचे जो भी फ्लैट बन रहे हैं, उनको नियमानुसार शासन के निर्देश के तहत जरूरतमंदों को आवंटित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here