बड़ी ख़बर : मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथो में अब कांग्रेस की कमान

मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर को 1072 वोट मिले। वहीं, 416 वोट अमान्य हो गए।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुई वोटिंग में कुल 9385 डेलिगेट्स ने वोट डाले थे. कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला। इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे।

कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय के बाहर से जश्न हो रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मिली हार के बाद शशि थरूर ने कहा कि, पार्टी का अध्यक्ष बनना एक बड़े सम्मान वाली बात है साथ ही एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं चाहता हूं खड़गे को इसमें सफलता मिले. उन्होंने आगे कहा, एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना, और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी ।

वही राहुल गांधी ने पार्टी में अपनी भूमिका पर बात करते हुए कहा, यह मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या रहेगी.’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here