डीजीपी अशोक कुमार ने आगामी दीपावली के मद्देनज़र देहरादून के अधिकारियों के साथ देहरादून के यातायात व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जहां उन्होंने कहा की धनतेरस एवं दीपावली के दौरान शहर में लोगों एवं वाहनों का आगमन बाजार की ओर अधिक रहेगा इस कारण यातायात प्रभावित ना होने के लिए बैठक की गयी है..
उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों रूट डायवर्शन आदि की तैयारियां कर ली जाएंगी और आमजन को इसकी समय से सूचना दें ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा ना हो…
डीजीपी ने बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए निर्देश दिए:
दीपावली पर्व को लेकर जारी आते प्लान की जानकारी आमजन को समय से दे दी जाए
यातायात प्लान का मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए
यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निरीक्षक अधिकारी को तैनात किया
नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जाए एवं स्थित यातायात व्यवस्था के संबंध थाना चौकी प्रभारी होगी
आमजन को एवं रूट की जानकारी देने के लिए अस्थाई अतिक्रमण हटवाए ,आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने में सहयोग दिया जाए
यातायात अधिक होने की स्थिति में अलग-अलग ड्यूटी लगाई जाए