प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह देहरादून पहुंचे जहां उनका राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित तमाम नेताओं ने स्वागत किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून से सीधे केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं।
बता दे कि पीएम मोदी अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में छठी बार केदारनाथ पहुंचे हैं । पीएम ने 2013 की त्रासदी के बाद 2014 से केदारनाथ की नगरी को पुनः सजाने का दायित्व लिया था। तब से अभी तक दो हज़ार करोड़ रुपए का काम शुरू किया गया हैं जो कि अब पूर्ण हो रहे हैं।
आज सुबह केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले केदारनाथ का पूजन किया जिसके बाद मंदिर की परिक्रमा की समाधि स्थल के दर्शन किए और परिक्रमा कर उनके प्रति श्रद्धा प्रकट की।
हिमाचल की महिलाओं द्वारा बनाई गई पोशाक और टोपी पहनकर भगवान की पूजा की साथ hu पीएम के दौरे के कारण केदारनाथ मंदिर को कई कुंटल फूलों से सजाया गया ,आम श्रद्धालुओं के लिए 1 घंटे के लिए दर्शन को रोक दिया गया था।
पीएम मोदी को मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और वहां मौजूद प्रोजेक्ट अभियंताओं से भी पीएम मोदी ने तमाम जानकारियां ली।
पीएम मोदी ने जिस गुफा में साधना की थी वहां दो और गुफाओं का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है , साथ ही गुफा में बुकिंग लगातार जारी रहने की जानकारी दी है। उन्हें यह भी बताया गया है कि इस साल रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री यहां आए हैं।
पीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा की साथ ही गौरीकुंड से केदारनाथ तक करीब साढे 9 किलोमीटर गोविंदघाट से साडे 12 किलोमीटर का शिलान्यास किया। इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाया जाएगा जिस पर करीब 3000 करोड़ की लागत आएगी।