रात्रि प्रवास के लिए बद्रीनाथ में रुकेंगे पीएम मोदी, मास्टर प्लान पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड दौरे पर राज्य को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात दी। इसमें केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है। माणा और मलारी की दो सीमांत सड़कें डबल लेन होंगी।

पीएम मोदी पहली बार आज बदरीनाथ में ही रात्रि प्रवास करेंगे साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि वह जवानों से भी मिलेंगे।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण पर कहा की 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ हैं। पहला- अपनी विरासत पर गर्व, दूसरा- विकास के लिए हर संभव प्रयास। पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि हमारे देश को गुलामी की जंजीरों ने ऐसा जकड़ रखा है कि कुछ लोगों को विकास के कार्यों पर सवाल उठाते हैं।

पहले देश में अपनी ही संस्कृति को लेकर हीन भावना थी। लेकिन अब केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, काशी उज्जैन अयोध्या जैसे श्रद्धा के केंद्र अपनी भव्यता को दर्शा रहे हैं। देश में अब गुलामी की मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है। कहा कि पहले की सरकारों ने सीमांत के लोगों के सामर्थ्य को उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल किया है।

पीएम ने कहा कि हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए और उसे आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

बदरीनाथ धाम में बीआरओ के गेस्ट हाउस में बनाए रात्रि प्रवास स्थल पर पीएम मोदी पहुंचे। जहा अब प्रधानमंत्री अपने आवास पर हैं और अधिकारियों के साथ मास्टर प्लान पर चर्चा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here