माणा गांव की जनता का आभार, तीर्थयात्रियों को मिलेगी सुविधा: पीएम मोदी

उत्तराखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी केदार बद्री के दर्शन करने के बाद देश के अंतिम गांव माणा गांव पहुंचे। उन्होंने माणा गांव में सड़क और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उन्होंने आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की जिसके बाद एक बड़ी जनसभा को संभोधित भी किया।

पीएम मोदी की जनसभा को आर्मी कैंपस के पास ही आयोजित किया गया जिसमे लगभग 1500 से 2000 लोग शामिल हुए…. जनसभा में माणा गांव के भोटिया जनजाति के ग्रामीण और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

जय बदरी विशाल और बाबा केदार के जयकारे के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना सम्बोधन शुरू किया और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे देश को गुलामी की जंजीरों ने ऐसा जकड़ रखा है कि कुछ लोगों को विकास के कार्यों पर सवाल उठाते हैं। पहले देश में अपनी ही संस्कृति को लेकर हीन भावना थी।

साथ ही उन्होंने कहा की वह माणा की धरती से जनता का आभार है कि उन्हें सेवा का दोबारा मौका दिया गया और सौभाग्य मिला कि इन योजनाओं का शिलान्यास कर पाया। कहा कि हेमकुंड रोपवे बनने से तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी। यात्री अब यहां से यात्रा का सुखद अनुभव लेकर जा सकेंगे।

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात दी है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। पीएम की यह योजनाएं उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here