रिपोर्ट : शिवाँश कुँवर
टिहरी गढ़वाल के जैनपुर ग्राम रणोगी में क्रीड़ा विकास एवं सांस्कृतिक समारोह समिति सिलगाँव द्वारा 49वाँ विशाल खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक धनोल्टी विधानसभा के द्वारा किया गया, साथ ही जूनियर कबड्डी का शुभारंभ भी किया गया…
इस मोके पर जेस्ट प्रमुख सरदार कंडारी,प्रधान सघटन अध्यक्ष सुंदर रावत,हुकम सिंह,प्रधान पूजा नेगी,प्रधान साधना पँवार आदी मोज़ूद थे।