ईगास-बग्वाल उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण पर्व है। कहीं न कहीं आज प्रदेश इसका महत्व भूल रहा है, राष्ट्रीय पर्वों पर हमेशा अवकाश घोषित किया जाता था लेकिन अपने ही पर्वों को लेकर लोग अनजान है मगर अब कही लोग अपने राज्य के प्रमुख पर्वों को लेकर सभी धीरे धीरे सब सजग हो रहे है…
पिछले वर्ष की भांति इस साल भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के लोकपर्व *ईगास-बग्वाल* को लेकर राजकीय अवकाश की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईगास बग्वाल उत्तराखण्ड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है। यह हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुङी रहे, ये हमारा उद्देश्य है।