देहरादून
रिपोर्ट : शिवाँश कुँवर
उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका सोनिया आनन्द रावत ने दिवाली के मौके पर सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी साथ ही उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के साथ हुए अन्याय को लेकर भी उन्होंने दुख जताया। इस बार की दीपावली अंकिता भंडारी को समर्पित करते हुए उन्होंने अंकिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की,अंकिता भंडारी के परिवार को सांत्वना देते हुए डॉक्टर सोनिया आनंद रावत ने कहा कि दीपावली के पावन उत्सव पर जहां पूरा देश पूरी धूमधाम से दीपावली मना रहा है वहीं इस बार उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है इस मुश्किल की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस प्रकार की घटना होना शर्मनाक है चाहे वह केदार भंडारी का मामला हो और चाहे अंकिता भंडारी मामल जनमानस ने इसके खिलाफ जमकर आवाज उठाई है और यही कारण है कि आज पूरे उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के लिए आवाज उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी अंकिता भंडारी की लड़ाई जारी रखेंगे और उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलवा कर रहेंगे। सोनिया आनंद रावत ने अंकिता भंडारी के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा की उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस तरह की कार्यवाही को देखते हुए ऐसी शर्मनाक घटनाओं पर लगाम लगेगा। वही वें आगे कहती है कि जनता अब जागृत हो चुकी है जनता को अब किसी की जरूरत नहीं है जनता खुद में इतनी सशक्त हो चुकी है कि सही और गलत का फैसला कर सकती है और मुजरिम को खुद ब खुद सख्त से सख्त सजा दे सकती है चाहे वह मंत्री का बेटा हो या आम नागरिक हो कानून सबके लिए समान होना चाहिए और सबको बराबर सजा मिलनी चाहिए। आखिर में डॉक्टर सोनी आनंद रावत कहती है कि अंकिता भंडारी में उत्तराखंड वासियों की आंखें खोलने का काम किया है उनकी प्राणों की आहुति हम बेकार नहीं जाने देंगे और हम अंकिता भंडारी के परिवार के साथ खड़े रहेंगे और इंसाफ लेकर रहेंगे।