गृह मंत्रियों चिंतन शिविर में सीएम धामी ने उठाया नए थानों-पुलिस चौकियों व आवासों के लिए 750 करोड़ की मांग

हरियाणा के सूरजकुंड में राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर किया गया… चिंतन शिविर की अध्यक्षता केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा की गयी…

चिंतन शिविर में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिविर में नए थानों, पुलिस चौकियों और पुलिस जवानों के आवासों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से एकमुश्त 750 करोड़ रुपये की सहायता का मुद्दा उठाया।

सीमा सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने पर उन्होंने अपनी बात रखी… इसके लिए इनर लाइन प्रतिबंधों पर छूट प्रदान किए जाने के संबंध में केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है। योजना के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से प्रति माह पांच करोड़ रुपये की सहयोग राशि देने का अनुरोध किया।

केंद्र सरकार एसडीआरएफ को एक हेलिकॉप्टर उपलब्ध करा दे तो इससे राज्य में आपदा एवं वनाग्नि की घटनाओं के दौरान परिस्थिति पर नियंत्रण के लिए काफी मदद मिल जाएगी।

साथ ही उन्होंने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू किये जाने पर भी अपने विचार रखते हुए कहा की उनके द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति एक विस्तृत रिपोर्ट बनाने का कार्य कर रही है। वही रिपोर्ट आने के बाद राज्य में समान नागरिक संहिता लागू होने से राज्य में सभी धर्मों व संप्रदायों के निवासी को लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here