UKSSSC पेपर लीक मामले के सामने आते ही एसटीएफ ने कई आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी थी। न सिर्फ उत्तराखंड से बल्कि गिरफ्तारी के तार यूपी तक जा पहुंचे।
इस मामले में एसटीएफ ने हाकम सिंह समेत 41 आरोपी गिरफ्तार किया था। वही अब तक पेपर लीक मामले में 18 आरोपियों को कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है। लेकिन हाकम सिंह समेत 23 आरोपी अभी जेल में है। साथ ही 18 के खिलाफ गैंगेस्टर लगाई गई है।
देहरादून के अपर जिला जज- चतुर्थ आशुतोष मिश्रा की अदालत ने भर्ती घपले में आरोपी चन्दन मनराल, सूर्यवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह, अंबरीश कुमार, राजवीर, दीपक चौहान, अजीत चौहान, विनोद जोशी, और जगदीश गोस्वामी की जमानत मंजूर की।
साथ ही इन सभी आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके व दो-दो जमानती लाने पर जेल से रिहा किया जाएगा।
बता दे की मामला ज्यादा ही बढ़ने पर Uksssc के अध्यक्ष एस राजू ने इस्तीफा दे दिया था और सचिव संतोष बडोनी को शासन ने निलम्बित कर दिया था।
आरोपियों को जमानत मिलने पर कोर्ट में लचर पैरवी को प्रमुख वजह माना जा रहा है।