उत्तराखंड: बदले जाएंगे ब्रिटिशकालीन नाम, सीएम ने दिया इशारा

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार द्वारा शहरों के नाम बदलने की कवायद अब उत्तराखंड में भी शुरू हो गयी है, जिसकी घोषणा हरियाणा के सूरजकुंड में चल रहे चिंतिन शिविर में सीएम धामी ने की है।

सीएम धामी ने कहा की सरकार प्रदेश में ब्रिटिशकाल के उन सभी स्थानों, सड़कों और भवनों के नाम बदलेगी जो गुलामी की प्रतीक माने जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड में भी गुलामी के प्रतीक और ब्रिटिशकालीन नाम बदले जाएंगे।

रक्षा मंत्रालय की ओर से ब्रिटिश काल से चले आ रहे नामों को बदलने की कवायद शुरू हो चुकी है। मंत्रालय ने राज्य के सैन्य छावनी वाले इलाकों की सड़कों, भवनों, स्कूलों और अन्य स्थानों के ब्रिटिशकालीन नामों की सूची मांगी है, साथ ही उनके स्थान पर रखे जाने वाले नामों के सुझाव भी देने को कहा है।

खबरों के अनुसार सूरजकुंड से लौटकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विभागों से सैन्य छावनियों से बाहर स्थानों, सड़कों या भवनों के ब्रिटिशकालीन नामों की सूची और उनके स्थान पर रखे जाने वाले नामों का ब्योरा मांग सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here