उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में विधानसभा देहरादून में सर्वदलीय बैठक हुई, बैठक में आगामी सत्र से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर सभी दलों के नेताओं के बीच चर्चा हुई| इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी से मौ शहजाद एवं निर्दलीय विधायक संजय डोभाल मौजूद रहे| वही बैठक में सत्र गैरसैंण या देहरादून में होगा इस पर चर्चा हुई|वही विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में बताया की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है की विधानसभा सत्र कब और कहा होगा इसपर अंतिम निर्णय मन्त्रीमण्डल की बैठक में लिया जायेगा, आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से पहले आयोजित किया जाना है ऐसे में जल्द ही धामी कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें अंतिम निर्णय शीतकालीन सत्र के संबंध में लिया जाएगा