अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग

उत्तराखंड में अंकिता हत्यकांड के बाद से ही राज्य में आरोपियों को जहा कठोर सजा की मांग हो रही है वही दूसरी और घटना के 1 माह बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई की धार तेज़ नहीं दिख रही है… पहले वनन्तरा रिसोर्ट में बुलडोज़र फिर फैक्ट्री में तोड़फोड़ वही अब एक नई खबर सामने आ रही है जहा अंकिता हत्यकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के फैक्ट्री में आग लग गयी जिस कारण वहा में रखा सभी सामान जलकर ख़ाक हो गया है..

रविवार सुबह 10 बजे के करीब फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के चलते धमाकों की आवाज रिसॉर्ट के बाहर तैनात पीएसी को सुनाई दी। जब पीएसीकर्मी वह पहुंचे तो अंदर रखा सारा सामान तबाह हो चूका था.. आग लगने पर फ़ौरन दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मसशकत के बाद आग को काबू में किया।

वही आग लगने का कारण फिलहाल शार्ट सर्किट बताया जा रहा है…

बता दे की वनन्तरा रिसॉर्ट के ठीक पीछे भाजपा से निष्कासित नेता व पूर्व दायित्व धारी विनोद आर्या के पुत्र पुलकित आर्या की कैंडी फैक्ट्री है।

तक़रीबन एक माह पहले वनन्‍तरा रिसॉर्ट में कार्यरत रिसेप्‍शनिस्‍ट अंकिता हत्‍याकांड के बाद पुलकित आर्य को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्फ्तार किया गया था। यह मामला बेहद चर्चित है और अंकिता की हत्या के बाद तो राज्‍यभर में इंसाफ की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए। लोगो ने सड़को में उत्तर कर कई बार अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की है…

लेकिन अब वही देखना यह लोगो की अंकिता को इन्साफ दिलाने की लड़ाई कब पूरी होगी और आरोपियों के खिलाफ कब तक करवाई पूरी होगी ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here