कई राज्यों में चुनावों का बिगुल बज चूका है… ऐसे में सभी राजनितिक पार्टिया भी जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए है… इसी क्रम में हिमाचल में चुनावों के इस दौर में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमाचल की तीन विधानसभा क्षेत्र चौपाल, पच्छाद और पौंटा विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया साथ ही जनता से भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की भी अपील की ।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की हिमाचल में जनता का इतना उत्साह देख कर उन्हें पूरी उम्मीद है की हिमाचल प्रदेश में दुबारा कमल खिलेगा.. हिमाचल में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा आने वाली है। उन्होंने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड का परिवेश एक समान है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की संस्कृति एवं खानपान भी एक जैसा है जिस कारण उन्हें वह प्रदेश भी अपने उत्तराखंड की तरह ही लग रहा है…
उन्होंने उत्तराखंड में भाजपा द्वारा किए कामों का भी उल्लेख करते हुए कहा की यह डबल इंजन की सरकार का ही परिणाम है कि आज चारधाम ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन समेत विभिन्न योजनाएँ उत्तराखंड में चल रही है। आज यह डबल इंजन की सरकार का ही परिणाम है कि उत्तराखंड में आज रेल पहाड़ों तक पहुंची है, AIIMS खोले जा रहे हैं, सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, कोरोना की मुफ्त वैक्सीन एवं प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो रहा है। यह सब डबल इंजन की सरकार से संभव हुआ है।
सीएम धामी ने पौंटा साहिब के भंगानी साहिब में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब भंगानी क्षेत्र में डोईवाला शुगर मिल के दो कि जगह 4 कांटे लगाए जाएंगे। उत्तराखंड एवं हिमाचल के बीच यमुना नदी पर नावघाट में पुल का निर्माण 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है और बहुत जल्द दोनों राज्यों के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।
भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने विकास के अनेकों अनेक कार्य पूरी पौंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के लिए किये हैं। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य एक दूसरे से मिले हुए हैं। हमारी सीमाएं जरूर अलग हैं लेकिन हमारा भाई-भाई का रिश्ता है।