नशे की हालत में ड्यूटी पर पहुंचे चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सेमवाल बर्खास्त

अक्सर डॉक्टर्स द्वारा नशा न करने की सलाह दी जाती है, लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते है जब आम जनता को समझाने वाले डॉक्टर्स खुद ही नशा कर अस्पताल पहुंचते है…

ऐसा ही एक मामला रायपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आया जहा खुद संविदा पर तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सेमवाल नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे। मामला जब गर्म हुआ तो सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा बर्खास्तगी के आदेश जारी किए, और नशे की हालत में ड्यूूटी करने पर डॉ. दिनेश चंद्र सेमवाल को बर्खास्त कर दिया गया

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचसी रायपुर में डॉ. दिनेश चंद्र सेमवाल को संविदा पर चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात किया गया था। 30 अक्तूबर को उन पर सीएचसी में ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में होने के आरोप लगे थे। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

मामले में बताया गया था कि सीएचसी में रात को ड्यूटी पर तैनात दूसरे डॉक्टर ने एक मरीज को इमरजेंसी में भर्ती किया था। अगले दिन रविवार को सुबह डॉ. दिनेश चंद्र सेमवाल ड्यूटी पर थे। मरीज के परिजन डॉक्टर सेमवाल के पास गए और उन्होंने अपने मरीज के बारे में जानकारी चाही। इस पर डॉक्टर और परिजनों में बहस होने लगी। परिजनों का कहना था कि डॉक्टर ने शराब पी रखी थी, उन्होंने मोबाइल से इसकी वीडियो भी बना ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here