जगत सिंह चौहान को मिला बीकेटीसी के वित्त नियंत्रक का पदभार

प्रदेश सरकार द्वारा केदारनाथ मंदिर समिति में वित्तीय अनुशासन व पारदर्शिता के लिए वित्त नियंत्रक की नियुक्ति कर दी है। धामी सरकार ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के वित्त निदेशक जगत सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से बीकेटीसी के वित्त नियंत्रक का अस्थाई रूप से अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बता दे की बीकेटीसी के ढांचे में वित्त सेवा से संबंधित पद सृजित नहीं थी जिस कारण जगत सिंह चौहान की नियुक्ति अस्थाई रूप से की है। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने वित्त नियंत्रक की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। लिहाजा, शासन ने संस्कृति व धर्मस्व विभाग के सचिव से यह भी अपेक्षा की है कि बीकेटीसी के ढांचे में वित्त सेवा से संबंधित पद का सृजन यथाशीघ्र कर लिया जाए। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या पैदा ना हो।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने वित्त नियंत्रक की नियुक्ति के बाद बीकेटीसी की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जुटे हुए हैं। वेतन का मसला हो या अधिकारियों व कर्मचारियों की वर्षों से लटकी पड़ी पदोन्नत्तियां, अजेंद्र ने इनको तेजी से निस्तारित किया। इसके साथ ही पहली बार बीकेटीसी में कार्मिकों के स्थानांतरण भी किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here