UKSSSC का बड़ा बयान, समूह ग भर्तियों में प्री के बाद मैन्स परीक्षा भी होगी आयोजित

समूह ग भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है… जानकारी अनुसार भर्ती परीक्षाओं में लगातार हो रहे घपलों को देखते हुई अब भविष्य में आयोजित होने वाली सभी समूह ग की भर्ती के लिए अब प्री के बाद मैन्स परीक्षा भी होगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को प्री और मैन्स के दो चरणों में आयोजित किया जायगा। जिसके लिए हरियाणा, पंजाब, यूपी के मॉडल का अध्ययन किया जा रहा है। साथ ही परीक्षा आयोजित करने के लिए आयोग एसओपी भी बना रहा है।

भर्ती घपले को लेकर लगातार विवादों में घिरे आए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब नई भर्ती शुरू करने से पहले परीक्षा प्रणाली में व्यापक बदलाव करने जा रहा है। अब ज़्यादातर परीक्षाओं के लिए अब प्री और मैन्स का मॉडल लागू करने जा रहा है।

यह बदलाव पेपर लीक या नकल गिरोह को सीमित करने के लिए किया जा रहा है।

आयोग का मत है कि दो- दो परीक्षाएं आयोजित कराने से नकल के सरगनाओं की सेंधमारी की संभावना कम रहेगी। साथ ही मैन्स तक आधे अभ्यर्थी छंट जाएंगे, इस तरह मुख्य परीक्षा सीमित स्तर पर होने से बेहतर निगरानी के साथ हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here