चिन्यालीसौड़: जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। चिन्यालीसौड़ यूजेवीएनएल निरीक्षण भवन में आयोजित बैठक में सांसद ने केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को विकासात्मक कार्यों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद ने पूर्व में हुई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों को लेकर भी जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने पीपीटी के माध्यम से सांसद द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं लोक निर्माण विभाग के अंर्तगत निर्माणाधीन मोटर मार्गों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित काश्तकारों की भूमि के मुआवजा राशि वितरण में तेजी लायी जाय। साथ ही जो मोटर मार्ग निर्माणाधीन है उन्हें गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण भी अधिकांश सड़कों की स्थिति खराब हुई है उन्हें सुगम आवगमन के लिए शीघ्र दुरुस्त किया जाय।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के विकासात्मक कार्यों को समयबद्धता के साथ धरातलीय स्वरूप प्रदान करने एवं जनता को तय समय में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने औऱ अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।

सांसद ने कहा की जनता की अधिकांश शिकायतें एवं समस्याएं सड़क,बिजली,पानी, स्वास्थ्य शिक्षा औऱ नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर आती है। इसलिए जनता के बीच ही बैठक करने का निर्णय लिया गया। ताकि स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान किया जा सकें। सांसद द्वारा दिशा की अगली बैठक विकास खंड मोरी में भी कराने का आश्वसन समिति को दिया। सांसद ने कहा कि पीएमजीएसवाई की सड़क जिन्हें लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित की जानी है। उन सभी सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here