नकलचियों पर नकेल कसने सरकार ने तैयार किया क़ानून , विस् सत्र में रखा जायगा प्रस्ताव

भर्ती परीक्षाओं में नकल के मामले पर राज्य में एक कड़ा कदम उठाया जाएगा, जिससे परीक्षाओं में नकल का ग्राफ नीचे रहेगा। राज्य में सभी आयोग ,बोर्ड, परिषद या विश्वविद्यालय की ओर से होने वाली भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त कानून की रूप रेखा तैयार कर ली गई है।

और आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सरकार इसे पटल पर रखने की तैयारी में है। जिसमे शासन स्तर पर हुई बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया गया है।

सरकार ने किसी एक आयोग के बजाए प्रदेश में सभी भर्ती कराने वाली संस्थाओं के लिए ‘उत्तराखंड सरकारी सेवाओं में नकल निषेध अधिनियम 2022’ तैयार कर लिया है। शासन स्तर पर हुई बैठक में इस अधिनियम के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में यह तय किया गया कि कानून में उम्मीदवारों, परीक्षा कराने वाली संस्थाओं और नकल माफियाओं के लिए सजा के अलग-अलग प्रावधान होंगे।

यह सजा हो सकती है संभावित

– उम्मीदवारों पर जुर्माने के साथ ही दो से तीन साल की सजा और परीक्षाओं से दो साल तक डिबार करना।
– संस्था की पेपर लीक में भूमिका होने पर भारी भरकम जुर्माना और पांच से सात साल तक की सजा।
– नकल माफिया या गिरोह की भूमिका पर दस साल तक सजा के अलावा संपत्ति कुर्की व दस लाख तक जुर्माना।
– नकल को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध मानकर इसकी जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी ही करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here