उत्तराखंड का लोकपर्व इगास (बूढी दिवाली ) के प्रति राज्य के लोगों में उत्साह वर्धन के लिए एक नई पहल की गयी है…. मुख्यमंत्री द्वारा इस इगास उन लोगो को पुरस्कृत किया जाएगा जो परिवार संग इगास मनाते हुए फोटो शेयर करेंगे। उनमे से टॉप 3 फ़ोटोस विजेताओं को मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आकर्षण पुरस्कार दिया जायगा।
इगास पर्व के अवसर पर खुद सीएम धामी ने यह बात सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी साझा की और सभी प्रदेश वासियों को लोकपर्व की शुभकामनाएं सन्देश भी भेजा है।