हल्द्वानी: पुलिसकर्मी की पत्नी की निर्मम हत्या का खुलासा, लूट के लिए की थी हत्या

बीते दिनों हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र स्थित कालिका कॉलोनी में पुलिसकर्मी शंकर सिंह बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की सर पर हथोड़े से निर्मम हत्या से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी थी… हर कोई इस घटना से जहा हैरान था वही उनके मासूम बच्चों के प्रति गम भी था…

दिनदहाड़े हुई इस घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है… घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने कड़ी मेहनत की…लूट के लिए घर में घुसे वेल्डर ने हथौड़ी से सिर पर वार कर उसे मार डाला था। आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथौड़ी और लूटे गए जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। खुलासा करने वाली टीम पर दो लाख सात हजार रुपये इनाम की बौछार हुई है। इसमें डीजीपी ने एक लाख रुपये की घोषणा की है।

डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सर्विलांस समेत पुलिस की तीन टीमें लगाई गईं। एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए और सैकड़ों मोबाइलों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालने के बाद आखिरकार ऊधमसिंह नगर के किच्छा स्थित नई बस्ती निवासी मो. अशरफ को हिरासत में लिया गया… पूछताछ में पता चला की अशरफ ने दो साल पहले उसने सिपाही के घर की ग्रिल बनाई थी। उसे यह पता था कि दिन में ममता घर में अकेली होती है। घर में ग्रिल का काम भी होना था तो उसने उसी का बहाना बनाकर घर में प्रवेश कर लिया। वह अपने कपड़ों में हथौड़ी छुपा ले गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here