सुप्रीम कोर्ट ने जब से छावला हत्याकांड की पीड़ित किरण नेगी के आरोपियों को रिहाई दी है… उत्तराखंड के लोगों को गहरा आहात पहुंचा है, नेताओं और आम जनता ने खुलकर इस बात का विरोध भी किया है…
अब इस मामले में प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान सामने आया है… उन्होंने कहा की जिस तरह से बेटी किरण नेगी का फैसला आया है उसने देश के कई लोगो को दुख हुआ है उनके अनुसार अब किरण नेगी की आत्मा ये पूछ रही है की मेरी हत्या आखिर की किसने है….
उनके अनुसार इस फैसले के बाद मेरे दिल में एक भय बैठ गया है कि जिस तरह से बेटी किरन को इंसाफ नहीं मिला वैसा ही बेटी अंकिता के साथ भी कही ऐसा ना हो जाए हरीश रावत ने साफ कहा की अब उत्तराखंड की आम जनता के सवालों से भी VIP का नाम बताने के सवाल ख़त्म होते जा रहें है उनके अनुसार आखिर हम क्यों ऐसे होते जा रहें है कभी भावनाओ से जमकर सवाल उठाते है वही अब कोई सवाल तक उठाने को तैयार नहीं है….