“पहाड़ी मेले” का शानदार आयोजन, जगमगा रहा सारा परेड ग्राउंड

उत्तराखंड देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में 4 नवंबर से पहाड़ी मेले का शुभारंभ हो चुका है जो कि 13 नवंबर तक चलेगा पहाड़ी मेले में देश भर से आए तमाम व्यापारियों ने अपने अपने राज्य की प्रसिद्ध चीजों के स्टाल लगाए हैं जो कि देखने में काफी आकर्षित लग रहे हैं साथ ही स्टालों में घर की सजावट पहनने ने वाले विभिन्न प्रकार के कपड़े खान-पान से लेकर साज-सज्जा के सामान उपलब्ध है ना सिर्फ बड़ों के लिए बल्कि बच्चों के लिए भी मेले में मनोरंजन का भरपूर आनंद मिल रहा है छोटे बच्चों के लिए झूले लगे है।

इस मेले में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के पहाड़ी उत्पादों के साथ-साथ देशभर की मशहूर चीजों के स्टॉल लगाए गए हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किए गए इस मेले में लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. यहां कश्मीरी स्टॉल लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं, क्योंकि इसमें खूबसूरत कश्मीरी कपड़ों के साथ-साथ ड्राई फ्रूट, केसर, कहवा समेत कश्मीर के कई उत्पाद मिल रहे हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश की टोपी और जैकेट भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है.

बता दें कि 4 नवंबर से शुरू हुआ पहाड़ी मेला 10 दिनों तक चलेगा. मेले के स्टॉलों पर हैंडलूम, क्रॉकरी, कपड़ों के साथ-साथ आपको स्वाद का खजाना भी यहां मिल जाएगा. यहां क्रिस्पी पापड़ और तमाम तरह के चिप्स भी खूब बिक रहे हैं. करेले के चिप्स लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खूबसूरत कालीन के स्टॉल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ईरान में बने हुए कालीन भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 70 हजार रुपये है

साथ ही संध्या के समय पहाड़ी कलाकारों की प्रस्तुति से सारा मेला जगमगाता और झूमता है…अगर आप भी अपने परिवार के साथ कुछ मनोरंजन के पल बिताना चाहते है तो चले आएं पहाड़ी मेले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here