हरिद्वार एसएसपी ने गौकशी के अपराध में 15 अपराधियों पर लगाया गुंडा एक्ट

हरिद्वार एसएसपी ने अपना चार्ज संभालते ही एक्शन में आ गए है….ग्रामीण छेत्र में लगातार हो रही गौकशी के अपराध में लिप्त 15 अपरधियों के विरुद्ध गुन्डा अधिनियम की कार्यवाही की गयी है…एसएसपी हरिद्वार के सख्त निर्देश पर भगवानपुर पुलिस द्वारा पंद्रह तस्करों को जिले से तड़ीपार करने के लिए गुंडा एक्ट लगाया गया है…

निम्न व्यक्ति गौकशी के अपराधो में शामिल हैं जिनका पूर्व में थाने पर आपराधिक इतिहास है, जिनके विरुद्ध जनता का कोई व्यक्ति इनके खिलाफ थाने पर शिकायत नही करता है व शातिर किस्म के अपराधी है जनता में इनका भय व्याप्त है।

नाम पता अभियुक्त:-
1- नफीस पुत्र तहसीन निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
2- सलीम पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
3- मुन्तजीर उर्फ मून पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
4- काला पुत्र इमामी निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
5- इकराम उर्फ कामू पुत्र रूस्तम निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
6- फूरकान पुत्र इशाक निवासी सिकरौडाथाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
7- महबूब पुत्र इशाक निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर हरि0
8- राशिद पुत्र रहीश निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर हरि0 9- रिहान पुत्र कबीर निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
10- सोनी पुत्र अब्बास निवासी सिरचन्दी
11- परवेज पुत्र मुस्ताक निवासी सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
12- परवेज पुत्र बुद्दू उर्फ शौकत निवासी सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
13- युसुफ पुत्र रियाजुल निवासी मोहितपुर थाना भगवानपुर हरि0
14- वसीम पुत्र इमरान निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरि0
15-इरशाद पुत्र फय्याज निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरि0l

वही गौकशी अपराध में शामिल लोगों का समाज में स्वच्छन्द विचरण करना जनता के हित मे प्रतीत नही होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here