उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल यादव ने इस्तीफा दे दिया है। अनिल यादव की नियुक्ति पिछली भाजपा सरकार में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के कार्यकाल में हुई थी। अनिल यादव पर भ्र्ष्टाचार के आरोप की जांच हो रही थी।
गौरतलब है कि अनिल यादव ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 70 करोड़ की गड़बड़ी के आरोपियों का निलंबन एक झटके में वापस ले लिया था। यादव के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिर भ्रष्टाचार के आरोपियों पर इतनी मेहरबानी क्यों और किसलिए दिखाई। यादव पर निगम में जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंताओं की भर्ती में में भी गड़बड़ी का आरोप है।