भाजपा सांसद के करीबी पर हमला करने वाले रणदीप भाटी गैंग के तीन शूटरों को उत्तराखंड STF किया गिरफ्तार

भाजपा सांसद के करीबी पर नोएडा में जानलेवा हमला करने के बाद फरार चल रहे रणदीप भाटी गिरोह के तीन शूटरों को उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। घटना मामले में गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने नोएडा पुलिस को अल्टीमेटम दिया था।

इस बीच उत्तराखंड एसटीएफ को सूचना मिली कि दिल्ली के रणदीप भाटी गिरोह के कुछ शॉर्प शूटर देहरादून आ रहे हैं। एसटीएफ के अनुसार, तीनों यहां लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए थे।

इसके बाद दून की सभी सीमाओं पर चेकिंग शुरू की गई।शनिवार देर रात आशारोड़ी चेक पोस्ट पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा और उपनिरीक्षक नरोत्तम बिष्ट के नेतृत्व में तैनात टीम को काले रंग की स्कॉर्पियो आती दिखी। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने स्कॉर्पियो का पीछा शुरू कर दिया और ट्रांसपोर्टनगर के पास रोककर चेकिंग की गई…

गिरफ्तारी के दौरान शूटरों ने हथियार के बल पर भागने की भी कोशिश की। लेकिन, एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। इनके पास से पिस्टल, तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि तीन अक्तूबर की रात स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने नोएडा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सांगा पंडित और उनके साथ मौजूद कार्यकर्ता का अपहरण कर जानलेवा हमला किया था। शूटरों की पहचान गौरव उर्फ सोनू निवासी बगोर थाना चांदीनगर जिला बागपत, हरपाल निवासी गुजरवाली थाना बाबर जिला रेवाड़ी हरियाणा और गौरव चंदीला निवासी भतौला खेड़ीपुर जिला फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *