पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन,राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला और रानीपुर गेट

घूमने के शौक़ीन लोगो के लिए एक अच्छी ख़बर है…. आज से राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला और रानीपुर गेट पर्यटकों के लिए खुल गया है… अब 15 जून तक पर्यटक यहां जंगल सफारी कर सकेंगे।

आज डिप्टी डायरेक्टर केकशा नसरीन ने हरी झंडी दिखाकर जिप्सियों को रवाना किया।

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन भी आज पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया गया है। अब पर्यटक इस जोन में डे विजिट के अलावा रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे।

बता दें कि बरसात के दौरान 15 जून को हर वर्ष ढिकाला जोन बंद कर दिया जाता है और 15 नवंबर को इसे खोला जाता है।

साथ ही पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखने के साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। पार्क के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष भारी संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आते है। पहले दिन भ्रमण पर रवाना हुए पर्यटक काफी उत्साहित दिखे। भ्रमण के दौरान पर्यटकों ने पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ ही विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों के भी दर्शन किए।

कालागढ़ टाइगर रिजर्व (केटीआर) वन प्रभाग लैंसडौन की ओर से आज से वतनवासा जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को वतनवासा, दुर्गा देवी और धनगढ़ी गेट से प्रवेश कराया जाएगा। पर्यटक यहां बाघ, तेंदुए समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। जबकि कांडा और लोहाचौड़ के लिए अभी इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here