उत्तराखंड के ‘गोल्डन बॉय’ के नाम से मशहूर लक्ष्य सेन ने एक बार फिर उत्तराखंड को गौरव हासिल कराया है… लक्ष्य सेन को जल्द ही प्रतिष्ठित ‘अर्जुन अवार्ड’ से नवाज़ा जायगा। यह जानकारी खुद लक्ष्य सेन ने अपने ट्वीटर पर सांझा की है… उन्होंने यह अवार्ड अपने दादा को समर्पित करते हुए कहा की ‘प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक के रूप में घोषित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह ऐसा संयोग है कि इन पुरस्कारों की घोषणा 14 नवंबर को की जाती है, ठीक उसी दिन जब मेरे प्यारे दादा स्वर्गीय श्री सी.एल. सेन 2013 में हमें छोड़कर चले गए थे। दादाजी, यह आपके लिए है ‘
आपको बता दे हाल ही में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन के एकल मुकाबले के फाइनल में लक्ष्य सेन ने मलयेशिया के त्जे यंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में एक के मुकाबले दो सेट से शिकस्त देकर स्वर्णिम कामयाबी हासिल की थी। उत्तराखंड के सीएम धामी ने भी उनको गोल्ड जितने पर बधाई दी है….
लक्ष्य सेन को अर्जुन अवार्ड मिलने पर उनको बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है…
लक्ष्य सेन ने बचपन से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। बचपन में पिता व कोच डीके सेन चार बजे स्टेडियम निकल जाते थे, जबकि मां शिक्षिका थीं। ऐसे में तीन साल की उम्र में पिता ने लक्ष्य को एकेडमी ले जाना शुरू किया। धीरे-धीरे स्टेडियम में जब मेहनत ज्यादा पड़ने लगी तो उसने बचपन के खेल और अपनी प्यारी रिमोट कार भी छोड़ दी और बैडमिंटन में अपना करियर बनाया। कहते है की वहां एक बार जो लक्ष्य ने रैकेट पकड़ा, इसके बाद बचपन के खेलकूद सब भूल गया।