उत्तराखंड में लगेंगे नए उद्योग: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास

कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास ने 14 नवम्बर को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की मौजूदगी में एमएसएमई के तहत एक एमओयू पर साईन किया। जिसमें कुल 40 उद्यमी उत्तराखण्ड के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योग लगाएंगे।

जिसमें मुख्य रूप से रिलाइन्स, कलर्स और महिंद्रा जैसी नामीगिरामी कम्पनियां शामिल है।

वहीं आगे चंदन राम दास ने कहा कि हमारा उद्देश्य है उत्तराखण्ड में पर्याप्त रोज़गार मुहैया कराना है।उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में छोटे फार्मा, मेडिकल, व अन्य छोटे इंडस्ट्री खोले जाएंगे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक खेती को भी बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है।

आपको बता दें कि चंदन राम दास ने महाराष्ट्र के मंत्री पाटिल से भी मुलाकात की और कहा कि उन्होंने हमें आश्वास्त किया है कि उत्तराखण्ड की जड़ी बूटियों का एक फाईनल प्रोडक्ट हम तैयार करके देंगे।

आगे उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में 10 हज़ार करोड़ के निवेश होने के उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here